Wednesday, June 27, 2012

जून की मोज़िल्ला समर कोड पार्टी

बीते शनिवार 23 जून को सिंबायसिस जाना हुआ: मोज़िल्ला समर कोड पार्टी के सिलसिल में। अमन के साथ मोज़िल्ला लोकलाइजेशन को लेकर वहाँ बोलना था और अधिकतर लोग कंप्यूटर साइंस के छात्र थे - प्रथम वर्ष के। सायक, फैज़ल, अंकित, सौम्या, सौरभ आदि ने काफी मिहनत की और यह वाकई काफी सफल आयोजन रहा। करीब पचास से अधिक बच्चे थे - पूरे एक दिन के सत्र में। यह काफी व्यवस्थित, कसा हुआ आयोजन रहा। सभी को बहुत-बहुत बधाई। पूरे दिन के कार्यक्रम की योजना यहाँ देखिए।

सायक, अंकित, फैज़ल, सौम्या ने कार्यक्रम की कमान पूरे दिन संभाले रखी और वातावरण काफी उम्दा बनाए रखा। हालाँकि किंशुक ने इस कार्यक्रम में शामिल होने में आरंभ में असमर्थता जतायी थी लेकिन उन्होंने भी फ़ॉस के महत्व पर अपनी बात काफी शानदार तरीके से रखी। शुक्रिया किंशुक - इससे जुड़ने के लिए। सभी सहभागियों और उपस्थित छात्रों का शुक्रिया। सायक का विशेष धन्यवाद - उन्होंने काफी व्यवस्थित तरीके से इस कार्यक्रम के सूत्रधार की भूमिका निभायी। उम्मीद है हम और भी कार्यक्रम इस कड़ी में जोड़ पाएँगे।

No comments: